फल और सब्जियों के एक नियमित दाम किए जाएं -आज़ाद सेवा संघ (ASS) छत्तीसगढ़...

फल और सब्जियों के एक नियमित दाम किए जाएं -आज़ाद सेवा संघ (ASS) छत्तीसगढ़...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव न्यूज़।।
आज़ाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया कि सरगुजा जिले में 13/4/2021 से  लॉकडाउन लगा हुआ है और फल और सब्जी वाले को 24/4/2021 से  घूम-घूम कर सब्जी और फल बेचने की अनुमति दी गई है पर कुछ सब्जियों और फलों वालों के द्वारा  अलग-अलग दामों पर  बेचा जा रहा है है जिससे मध्यमवर्ग और गरीब लोगों को फल और सब्जी खरीदने में सोचना पड़ रहा है क्योंकि लॉकडाउन में सब्जी और फलों वालों के द्वारा अलग-अलग दामों पर सब्जी और फल बेचा जा रहा है आजाद सेवा संघ निवदेन करता है की जिला प्रशासन के द्वारा फल और सब्जियों के दामों को एक नियमित कर देना चाहिए जिससे कि फल और सब्जी बेचने वालों को भी दिक्कत ना हो और जो मध्यम वर्ग और गरीब हैं  वह भी सब्जी और फल खरीद सकें क्योंकि ऐसे कोरोना जैसे बीमारी में इम्युनीटी, फल और सब्जियों से सबसे ज्यादा बढ़ते हैं और ऐसे बढ़े हुए दामों पर फल और सब्जी खरीदना बहुत ही मुश्किल है।
 
रचित मिश्रा ने कहा कि फल और सब्जियों वालों का कहना है कि पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होने से हमें सब्जियों और फलों का दाम बढ़ाना पड़ रहा है इसलिए लॉकडाउन से पहले जो सब्जी और फल ₹20 प्रति किलो के हिसाब से बिकते थे उन्हें एक नियमित दर जैसे 25 से ₹30 किलो के हिसाब से कर देना चाहिए जिससे कि फल और सब्जियों वालों को भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उनका भी पेट्रोल खर्चा निकल सके और मध्यम वर्ग और गरीबों परिवारों को भी सब्जी और फल उपलब्ध हो सके।
To Top