तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में 1 मई से 18 वर्ष ऊपर के युवाओं को लगेगा टिका, जिन्हें वैक्सीन लग गई है उन्हें संक्रमण होने का खतरा कम - अंशुल बजेठा...

तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में 1 मई से 18 वर्ष ऊपर के युवाओं को लगेगा टिका, जिन्हें वैक्सीन लग गई है उन्हें संक्रमण होने का खतरा कम - अंशुल बजेठा...

@बिश्रामपुर//धीरज सिंह।।
नगर पँचायत बिश्रामपुर के तेज तर्रार युवा पार्षद व भाजपा बिश्रामपुर के मण्डल मंत्री अंशुल सिंह बजेठा ने प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवाओं को टिकाकरण लगाने के निर्णय का स्वागत किया है। 

इस विषम परिस्थितिय में 18  वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण लगने से करोना का ग्राफ काफी हद तक नीचे गिरेगा और मोदी जी के इस निर्णय से जल्द ही हम करोना से जंग लड़कर जीतेंगे, क्योंकि जिन लोगो ने कोरोना का टीका लगाया है । उन्हे संक्रमण होने का खतरा कम है । श्री सिंह ने आगे कहा कि कोरोना संकट की घड़ी मे कोई भी परिवार भुखा पेट ना रहे इसलिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले दो महीनों के लिए प्रति व्यक्ति को 5 किलो मुक्त आनाज देने का निर्णय लिया गया है । मोदी सरकार की इस योजना से देश के गरीबो के लिए मई व जून महीना के लिए मुफ्त में आनाज दिए जाएंगे जो स्वागत योग्य है। 

इस ऐतिहासिक कदम से 80 करोड़ गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा पिछले साल भी कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण योजना के तहत लोगो को मुफ्त में आनाज दिए थे । पुरा देश आज कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है । इस दौरान केन्द्र सरकार ने बहुत ही महत्व पूर्ण योजना की घोषणा कर गरीबो कि दुख दर्द को दूर किया है। 

श्री सिंह ने 18 वर्ष से उपर सभी युवाओ से अपील की है कि वो एक मई से तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान मे अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र जाकर टीका लगाए और दुसरो को भी टीका लगाने प्रेरित करे । ताकि इस भंयकर महामारी को हम सब मिलकर हरा सके।
To Top