@कोरिया//राजू ख़ान।।
बीते शाम कोरिया जिला एवं सूरजपुर बॉर्डर में नायाब तहसीलदार भीष्म पटेल एव पुलिस प्रशासन के टीम द्वारा शक्ति के साथ जांच करते हुए नजर आए,,भीष्म पटेल ने बताया कि कोविड की खतरा को देखते हुए अन्य जिला से आने जाने वालों को बिना पास अनुमति नही है जिसकी कड़ाई से सभी बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है इसके साथ ही बिना किसी काम के बेफिजूल घूमने वाले पर चलानी कार्यवाही भी किया जा रहा है,भीष्म पटेल ने बताया की शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले या नियम तोड़ने वालों पर सख़्ती से कार्यवाही किया जा रहा है।और कई ऐसे दुकानदार भी है जो लॉक डॉउन नियम का उलंघन करते हुए बिना परमिशन का दुकान खोल कर रहते है ऐसे कुछ लोगो पर चलानी कार्यवाही किया गया है ।और जो भी दुकानदार बिना अनुमति एवं बिना परमिशन का अपना दुकान या कोई भी कार्य करता पाया जाता है तो उस पर चलानी कार्यवाही के साथ कड़ी कार्रवाई भी किया जाएगा।