ज़ब मोटरसाइकिल में सवार हो पहुंचे नायाब तहसीलदार... कट गया 10 हज़ार से भी ज्यादा का जुर्माना...

ज़ब मोटरसाइकिल में सवार हो पहुंचे नायाब तहसीलदार... कट गया 10 हज़ार से भी ज्यादा का जुर्माना...

@कोरिया//राजू ख़ान।।
कोरिया के पटना छेत्र से लगातार सूचना मिल रहा था की कुछ दुकानदार लगातार लॉक डॉउन का उलंघन कर रहे है और बड़ी सुबह से ही अपना दुकान खोल कर समान विक्रय किया जा रहा जो काफी भिड़ इकठ्ठा हो जाता है,जो कोविड का संक्रमण फैलने का खतरा है जिसको संज्ञान में लेते हुए पटना नायाब तहसीलदार भीष्म पटेल ने आज सुबह मोटरसाइकिल से अचानक पटना पहुचे और छापे मारी कार्यवाही किया गया जिसमें मनोज़ मेटल गोपाल विश्वकर्मा बीकानेर स्वीट्स शेर खान किराना दुकान और एक अन्य बिजली की दूकान जो नियम के विरुद्ध लॉक डॉउन का नियमों का उलंघन करते हुए पाया गया।


जिनसे जुर्माना राशि उसूला गया ।(1)मनोज मेटल से5000रु गोपाल विश्वकर्मा 5000रु (3)बीकानेर स्वीट्स 1000हजार रुपये (4) शेर खान किराना दुकान 1000हजार रुपये  एक अन्य बिजली दुकान से 1000हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नायाब तहसीलदार भीष्म पटेल ने बताया की इन लोगो से जुर्माना राशि उसूल करने के साथ सख्त चेतावनी भी दिया गया है। 


अगर इनके द्वारा नियम का उलंघन करते दुबारा पाए जाने पर सख़्ती से कार्यवाही किया जाएगा। भीष्म पटेल ने जानकारी देते हुए बताया की जिन किराना व्यापारियों को सामान विक्रय करना है वो SDM साहब से अनुमति लेकर नियमतः ऑनलाइन ऑर्डर लेकर सामान का होम डिलीवरी कर सकते है।


To Top