माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ.ग. शासन कि अध्यक्षता में दिनांक 23.04: 2021 को सभी जिला पंचायत अध्यक्षों व मुख्यकार्यपालन अधिकारीयों जिला पंचायत का कोविड 19 के संबंध में समीक्षा रखा गया रहा है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह के द्वारा वेबिनार के माध्यम से जुड़ कर उपस्थित रही और कोरिया जिला के स्वास्थ्य विभाग के समस्याओं से अवगत कराने को तैयार रही है।
जिला कोरिया का जैसे ही नाम आया उसके तुरंत बाद जशपुर जिला का नाम आ जाने के बाद जिला कोरिया के बारे में अवगत नहीं करा पाने के कारण अध्यक्ष जिला पंचायत कोरिया के द्वारा पत्र जारी करते हुए सुझाव व आवश्यक कार्यवाही के संबंध में अवगत कराई है जिसमें प्रमुख रूप से अस्पतालों में बिस्तर की समस्या जो मंत्रीयों के द्वारा पहले से आरक्षित रखा जा रहा जिसको मरीजों को देने के लिए फेवरी पिरावीर रेमडेसिविर व अन्य जीवन रक्षक दवाओं के कालाबजारी पर अंकुश कार्यवाही, बड़े उद्योगों में सपलाई कम कर के आक्सीजन अस्पतालों में ज्यादा आक्सीजन कमी को दूर करने, डाक्टरों एवं अस्पताल स्टाफ के साथ मार पीट व गाली गलौज में सुरक्षा व त्वरित कार्यवाही प्रवासी मजदूरों जो दूसरे राज्यों में काम करने गए रहे जो लाकडाउन के कारण अपने राज्य वापस आ रहे है।
साथ साथ में यहां रहकर काम के अभाव मजदूरों को रोजगार महौया कराने के लिए अधिक से अधिक मनरेगा के तहत काम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का वेतन में एक दिन की कटौती कर मुख्यमंत्री रिलिफ फंड में जमा नही करने व साथ में उनको अतिरिक्त एक माह का वेतन देने और सप्ताह में एक दिवस की छुटटी देने के लिए आग्रह व जिला कोरिया के मनेन्द्रगढ़ में घोषणा के बाद प्रस्तावित मेडिकल काजेल को जल्द प्रारम्भ करने हेतु निवेदन किया गया है।
श्रीमती रेणुका सिंह जी के द्वारा उक्त पत्र माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग केन्द्रीय मंत्री श्री डॉ. हर्षहर्वन सिंह जी व छग के शासन स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंह देव जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराये हैं।