@अंबिकापुर//धीरज सिंह।।
अम्बिकापुर में मंगलवार साप्ताहिक बाजार बंद के संदर्भ में कान्फीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स एवं भाजपा व्यवसायीक प्रकोष्ठ के सरगुजा जिला के अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी ने प्रेस से वार्ता में कहा है कि मंगलवार को व्यवसायीक प्रतिष्ठाने पुर्ण रूप से बंद रहेंगी, इस साप्ताहिक बाजार बंद रखने के लिए समस्त व्यापारीयों ने सहमति दिया है जिसका परिणाम पिछले सप्ताह देखने को मिला था जिसमे कैट के आह्वान पर अम्बिकापुर के समस्त व्यापारियों ने अपना प्रतिष्ठान बंद रख अपने घर परिवार और दोस्तों के बिच रहकर छुट्टी मनाया। सप्ताह में एक दिन बाजार बंद रखने से कानून का पालन तो होगा ही साथ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चैन को भी तोड़ने में मदद मिलेगा इसलिए रविन्द्र तिवारी ने समस्त व्यापारीयों से निवेदन किया है कि प्रत्येक मंगलवार को अपनी व्यवसायीक प्रतिष्ठाने बंद रख अपने घर परिवार को समय देवें जिससे कि एक सजग व्यापारी समाज का निर्माण हो सके और पुरे देश में लोग अम्बिकापुर का अनुसरण कर सकें।