Chhattisgarh-कोरोना महामारी जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण की परीक्षा हुआ सम्पन्न.......

Chhattisgarh-कोरोना महामारी जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण की परीक्षा हुआ सम्पन्न.......

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़-बालोद
पीयूष साहू

अर्जुन्दा:- छात्र युवा मंच बालोद जिले में कोरोना महामारी जागरूकता सामान्य ज्ञान परीक्षा का द्वितीय चरण का परीक्षा रविवार को मोहदीपाठ में सम्पन्न हुआ। जिसमें 40 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाया। जिसमें ग्राम डुड़िया,देवसरा,देवरी (द) सुरसुनी के परीक्षार्थी शामिल हुए।
इस परीक्षा में कक्षा 8 वीं से लेकर काॅलेज अध्ययनरत विद्यार्थियों सम्मिलित हुए।

छात्र युवा मंच बालोद जिले के जिला मंत्री यशवंत कुमार टंडन ने बताया कि छात्र युवा मंच द्वारा विगत 8 वर्षों से सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा का उद्देश्य 8 से 10 हजार विद्यार्थियों को ओ.एम.आर. शीट व काॅम्पीटीशन परीक्षा के संबंध में जागरूक करना है चूंकि इस वर्ष की थीम कोरोना एक वैश्विक महामारी है।

जिसमें परीक्षा प्रभारी के रूप में यशवंत कुमार टंडन, पूर्णिमा साहू, जिला छात्रा प्रमुख नीलम नीरमोही छात्र युवा मंच बालोद जिले के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र कुमार साहू उपस्थित थे।


To Top