छत्तीसगढ़- जांजगीर
पीयूष साहू//सीएनबी लाइव
युवा स्वाभिमान पार्टी जांजगीर जिला समस्त पदाधिकारी एवं युवा साथी द्वारा साफ सफाई एवं वृक्षारोपण बढ़ते करोना को देखकर मास्क
सैनिटाइजर वितरण किया गया दिनांक 14-03-2021 ग्राम बघौद युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी युवा जिलाध्यक्ष दीपक वारम, युवा उपाध्यक्ष युवराज वाराम , युवा कोषाध्यक्ष कमल कुमार साहू एवं युवा जिला मीडिया प्रभारी आर्यन
बंजारे एवं समस्त युवा सदस्या आशीष साहू विनायक वैष्णव दिलेश्वर यादव उदित नारायण राहुल भारद्वाज सुभाष अंचल हुलश बंजारे द्वारा मोहल्ले में छोटे छोटे पेड़ पौधे को साफ सफाई एवं पौधे लगाए गए एवं चौक बस स्टैंड को साफ सफाई किया गया बढ़ते कोरोना को देखकर छोटे बच्चे एवं बुजुर्गों को आने जाने वाले आसपास के दुकाने सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण किया गया साथ ही घूमते हुए मवेशियों को आसपास के जानवरों को निश्चित स्थान मैदान
पर छोड़ा गया एवं चारा का व्यवस्थाव्यवस्था किया गया समस्त पदाधिकारी एवं युवा साथियों द्वारा यह कार्य किया गया जिला युवा मीडिया प्रभारी आर्यन बंजारे युवा स्वाभिमान पार्टी छत्तीसगढ़।