@छत्तीसगढ़- बालोद
~पीयूष साहू//सीएनबी लाइव।।
विद्याथियों के बौद्धिक विकास व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य को लेकर छात्र युवा मंच ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के द्वितीय चरण का आयोजन किया था । इस परीक्षा का मुख्य विषय कोरोना वायरस, रक्तदान, पौधारोपण, जैसे सामाजिक कार्य था! इस प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को आगामी सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से तीन परीक्षा केंद्र देवरी, मोहन्दीपाठ, सी बी नवागांव मे बनाया गया था! जिसमें 570 परीक्षार्थियों ने अपने ज्ञान को परखा! परीक्षा का प्रथम चरण दिसम्बर से आरम्भ हुआ था जिसमें जिला मुख्यालय सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों व स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगभग 2 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे!
प्रतियोगी परीक्षा के प्रति कर रहे जागरूक
संस्था के संगठक, लिकेश्वर सिन्हा ने बताया कि छात्र युवा मंच द्वारा विगत आठ वर्षों से सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे प्रतिवर्ष हजारों प्रतिभागी सम्मिलित होते है कोरोना महामारी के इस दौरान भी संगठन द्वारा रचनात्मक व सकारात्मक अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें से एक है सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन यह वर्ष आयोजन का 8 वां वर्ष है इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को ओएमआर शीट व कॉम्पिटिशन परीक्षा के संबंध में जागरूक करना है। चूंकि इस वर्ष की थीम कोरोना एक वैश्विक महामारी है अतः छात्र युवा मंच सामान्य ज्ञान परीक्षा के माध्यम से कोरोना जागरूकता का प्रयास कर रहा है।
यह आयोजन संयोजक नागेश यदु प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान जंघेल, प्रदेश मंत्री कृष्णकांत साहू के दिशा निर्देश मे संपन्न हुआ! मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री जितेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष लोकेश साहू, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश साहू, जिला मंत्री यशवंत टण्डन,झामेन साहू, जिला छात्रा प्रमुख प्रियांशी साहू, हेमलता साहू , , योगेश्वरी,कृतार्थ वैष्णव, प्रिया यादव, कृष्णा वैष्णव चित्रलेखा सिन्हा, पूर्णिमा साहू, नीलम निर्मोही नरेंद्र साहू योगेश्वरी प्रीती नीरज साहू आदि की मुख्य भूमिका रही है।