ग्राम पंचायत पंपापुर में भ्रष्टाचार का एक अजीब मामला सामने आया है, पम्पापुर के ग्रामीणों के द्वारा सरपंच को बताया गया कि वहाँ ग्राम पंचायत के नाम से पार्किंग का धंधा चलाया जा रहा है। जिसके बाद पम्पापुर के सरपंच द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रतापपुर को ज्ञापन सौंप यह जानकारी दी गई की यह पार्किंग ग्राम पंचायत के नाम से चलाई जा रही है किन्तु ग्राम पंचायत पम्पापुर की इसमें कोई भूमिका नहीं है और न ही पंचायत भविष्य में पार्किंग चलाना चाहती है।