परसाकेते से कोल परिवहन मार्ग सुरजपुर रेलवे लाइन में प्रभावित ग्रामीणों के साथ किये गए आड़ानी कम्पनी के द्वारा वादा खिलाफी के विरोध में संभागस्तरीय युवा कांग्रेस का कार्यक्रम कल 19/03/2021 को आयोजित की जानें वाली है। युवा कांग्रेस द्वारा संगठन के सभी कार्यकर्त्ताओं एवं ग्रामीण जनों से अनुरोध किया गया है की इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग सम्मिलित हो कर ग्रामीणों के हित में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनायें।
कार्यक्रम की महत्वपूर्ण जानकारी :
समय - प्रातः11:00 बजे से.
दिन - शुक्रवार.
दिनांक - 19-3-2021.
स्थान - सरनाबाबा के पास सोनपुर रोड चन्द्रपुर जिला सुरजपुर.
आयोजक - युवा कांग्रेस सरगुजा संभाग.