@धरसीवा//सीएनबी लाईव।।
रायपुर से लगे उरला में एक दुःखद घटना सामने आई है। उरला के अछोली तालाब (दर्री तालाब) में नाबालिग बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बच्चा जिसकी उम्र लगभग 12-13 साल की है वह उरला के अछोली तालाब (दर्री तालाब) में नहाने गया था।इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया जिससे वह पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी है यह घटना कल दोपहर की बताई जा रही है।
नाबालिग बच्चे की डूबने की खबर जैसे ही घरवालो, उरला पुलिस और आस-पास के लोगों को लगी, तो मृतक का शव बरामद करने के लिए तालाब में खोजबीन शुरू की गई पर शव नहीं मिला।पर पुलिस अमला लगातार तालाब में छानबीन करती रही, फिर करीब रात्रि 10 बजे नाबालिग का शव मिला। यह घटना बीरगांव नगर निगम की महापौर अंबिका यदु के घर के पास के तालाब (दर्री तालाब) की है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक धनगर परिवार से है। वही पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।