Chhattisgarh : रायपुर जिला ग्रामीण साहू समाज के चुनाव में जीत के लिये बधाई देने वालो का ताता लगा - ए. दास साहू...

Chhattisgarh : रायपुर जिला ग्रामीण साहू समाज के चुनाव में जीत के लिये बधाई देने वालो का ताता लगा - ए. दास साहू...

PIYUSH SAHU (BALOD)

छत्तीसगढ़-रायपुर

पीयूष साहू

रायपुर जिला  ग्रामीण के साहू समाज के चुनाव प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी के आदेशानुसार रायपुर स्थित साहू समाज के प्रदेश कार्यालय  में चुनाव अधिकारी हनुमंत साहू  ,  विद्या देवी साहू , प्यारे लाल साहू द्वारा शांति पूर्वक  सम्पन्न कराया गया। जिसमें किसान नेता एवँ कोंग्रेस नेता देवनाथ साहू लगातार दूसरे बार अध्यक्ष चुना गया। देवनाथ साहू के जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष बनने पर छत्तीसगढ़ शाशन के दबंग मंत्री डॉ शिव कुमार  डहरिया , संसद रत्न से सम्माननीत राज्यसभा सांसद    छाया वर्मा  , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं  संगठन - प्रदेश महामंत्री , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के चंद्र शेखर शुक्ला जी , पूर्व जिला उपाध्यक्ष , जिला साहू संघ रायपुर एवँ प्रदेश महामंत्री , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के ए दास साहू ने बधाई दीये हैं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किये है।
To Top