छत्तीसगढ़ -राजिम
पीयूष साहू
छ.ग.प्रदेश साहू संघ के युवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगेश साहू ने राजिम विधायक अमितेश शुक्ला को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा। क्योंकि गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू को मंच में अभद्र- अपशब्द तथा बार-बार साहू समाज को नीचा दिखाने की कोशिश किया है। इसके पहले भी कई बार अमितेश शुक्ला द्वारा साहू समाज के लोगों को सार्वजनिक जगहों पर अपमान करते हुए देखे गए हैं ,लेकिन अगर वह सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगा तो राजीम विधायक अमितेश शुक्ला का पुतला दहन किया जाएगा । क्योंकि आज विधायक बने हैं तो उसका श्रेय सर्वप्रथम साहू समाज को जाता है आज समाज के बदौलत राजिम विधान सभा क्षेत्र में राज कर रहे हैं। जो समाज साथ दे रहा है उसी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे है लेकिन अब बर्दाश्त की सीमा बाहर हो गई है साहू समाज किसी के इशारे पर चलने वाली समाज नहीं माफी नहीं मांगने पर भविष्य में उसको राजनीतिक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि राजिम क्षेत्र साहू बाहुल्य क्षेत्र है इसके पहले इनके पिता और इनके चाचा ने । इन्हीं क्षेत्र से राजनीतिक जीवन शुरुआत किया था! लेकिन आज तक उन लोगों ने कभी भी समाज और समाज के व्यक्ति को जातिगत कहीं पर भी टीका टिप्पणी नहीं किया है। लेकिन एक सम्मानजनक विधायक जैसे पद पर रहकर इस प्रकार की छोटी मानसिकता सोच कहीं ना कहीं अमितेश शुक्ला की राजनीति कैरियर में प्रभाव डाल सकती है। इसलिए अमितेश शुक्ला सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे।