छात्रों ने यश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नाम सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर आगामी दिनों में विवी और स्कूल के परीक्षा प्रारम्भ होने वाले है छात्रों ने इसका विरोध किया है छात्रों की मांग है कि इस वर्ष होने वाले सभी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जाए छात्रों का कहना है कि कोरॉना संक्रमण फिर से बढ़ने सुरु हो गए है जिससे छात्र भी अछूते नहीं है पिछले कुछ दिनों में कई विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षक भी संक्रमित पाए गए है जिससे छात्रों के अभिभावकों को भी बच्चों के स्वस्थ की चिंता बनी हुई है और तो और छात्रों का Covid-19 टीकाकरण भी तब तक नहीं हुआ है परीक्षा में भी काफी कम समय शेष बचे है इस बीच लाखो छात्रों का टीकाकरण होना सम्भव नहीं है ऐसे में परीक्षा लेना जीवन संकट में डालने के समान है।
छात्रों को कलेक्टर से उचित आश्वाशन प्राप्त हुआ ज्ञापन सौंपते समय यश शर्मा,विशाल केशरी,अमित सिंह,चमन केशरी,सुमित साहू,प्रतीक गुप्ता, सजल गौर,अंकित अग्रवाल,राहुल गुप्ता,इशु शर्मा,संजार नवाज,मनीष सोनी,उज्ज्वल ठाकुर,प्रियांशु गुप्ता,गन्नू खत्री,सुधीर मिश्रा,भूपेंद्र साहू,प्रिंस गुप्ता,सौरभ पाण्डेय,अर्फाज खान एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।