परीक्षाओं को ऑनलाइन संपन्न करानें एनएसयूआई (NSUI) नें आदर्श विद्यालय पहुंच रखी मांग...

परीक्षाओं को ऑनलाइन संपन्न करानें एनएसयूआई (NSUI) नें आदर्श विद्यालय पहुंच रखी मांग...

@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और खतरे को  देखते हुए एनएसयूआई सीबीएसई स्कूल और छत्तीसगढ़ सरकार से लगातार मांग कर रही है की  जिसको देखते हुए  परीक्षाओ को  दो सूत्र में रखने की मांग किया जा रहा है जिसमे  जो बच्चे ऑनलाइन एग्जाम दिलाना चाहता है उसके लिए ऑनलाइन एग्जाम और जो ऑफलाइन उसके लिए ऑफलाइन एग्जाम  संचालित  किये जाने की मांग किया जा रहा है इसी कड़ी में आज  एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत पाल के नेतृत्व में अपने साथियों, और छात्रो के साथ मोवा स्थित आदर्श विद्यालय पहुंच कर प्रिंसिल्स से मांग किया की जिस प्रकार अन्य सीबीएसई स्कूल में ऑनलाइन ऑफलाइन एग्जाम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है वैसी सुविधा यहां भी संचलित किया जाए और  छात्रों के जीवन को खतरे में ना डाले।
 
आगे हेमंत पाल जी ने कहा हम जल्द ही बड़ी  संख्या में शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम से भी मुलाकात कर इस विषय में चर्चा करने की बात रखी और सरकार से ऑफलाइन ऑनलाइन एग्जाम की ऑप्शन रखने की बात रखी। 

इस मौके में  स्कूल के तमाम छात्र छात्राओं ने एनएसयूआई की समर्थन कर बड़ी संख्या में मौजूद रहे  जिसमे प्रमुख रूप से एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत पाल , जिला संयोजक रायपुर पुनेश्वर लहरे उत्तर  महासचिव चित्राश ध्रुव, लोकेश चंद्रा , मनीष , रितिक  अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
To Top