Chhattisgarh : मानवता का परिचय देते हुए वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरदास ने किया रक्तदान...

Chhattisgarh : मानवता का परिचय देते हुए वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरदास ने किया रक्तदान...

PIYUSH SAHU (BALOD)

@रायपुर//पीयूष साहू।।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के शारीरिक शिक्षा अध्ययन शाला विभाग रायपुर में बीपीएड  प्रथम सेमेस्टर की अध्ययनरत छात्र अमरदास दास, राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय स्वयंसेवक को जानकारी मिला की एक महिला (40 वर्ष) को  रक्त आवश्यकता थी, स्वयंसेवक ने मानवता का परिचय देते हुए स्वैच्छिक रूप में प्रथम बार रक्तदान किया। 

 रक्तदान करने से शरीर में नहीं आती कोई कमजोरी -  अमरदास ने कहा है कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है बल्कि हमारा शरीर में रक्त का निर्माण कर लेता है और शरीर में स्फूर्ति आती है और बहुत सारी बीमारियां दूर होती है, रक्तदान एक सुरक्षित और सरल प्रक्रिया है। 
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. एल. एस. गजपाल सर जी के मार्गदर्शन व वरिष्ठ स्वयंसेवक  प्रतीक साहेब गुप्ता, दीपक साहू, कौशल गजेन्द्र के सहयोग से  सफलता पूर्ण हुआ  एवं रक्तदान होने पर हर्ष व्यक्त किया।

To Top