छत्तीसगढ़-राजनांदगांव
पीयूष साहू
राजनांदगांव - समाज कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु ग्राम पंचायत रानीतराई में 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें समाज सेवा के लिए रक्तदान के क्षेत्र में व अन्य अलग अलग गतिविधियां आयोजित करने के लिए ग्राम इंदामरा के पंच पद पर आसीन व राष्ट्रीय स्वयं सेवक रिनेश वर्मा जी को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान से सम्मानित किया गया ।।
श्री प्रवीण मिश्रा जी न्यायधीश सचिव जिला कानूनी प्राधिकरण राजनांदगांव , डॉ ए.के. मंडावी सर विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र और सामाजिक कार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव , श्री हेमन्त तिवारी जी अध्यक्ष आस्था मुक बाधिर शाला , डॉ मनीषा पांडे सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग , निखिल द्विवेदी जी समाजसेवी व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एनएसयूआई , शाहिद भाई प्रदेश महासचिव , श्री राजेन्द्र कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत रानीतराई , प्रोफेसर विजय मानिकपुरी समाज कार्य विभाग शासकीय दिग्वि महाविद्यालय राजनांदगांव सभी अतिथि की ओर से शाल , पौधे , पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट दिया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।