सरगुजा रेंज आईजी आर पी साय के निर्देश वह सरगुजा पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा के मार्गदर्शन में एसडीओपी चंचल तिवारी के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदगी से 29 मार्च दिन सोमवार की शाम 5.45 मिनट पर 9 किलो गांजा सहित 2 युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी सहित जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबित सरगुजा पुलिस अधीक्षक के स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी क्रमांक सीजी 15 डीटी 2288 में कृष्णा लाल पिता स्वर्गीय सूमारू तुरी उम्र 30 वर्ष अपने साथी बालकनी पिता कपिलदेव तुरी उम्र 29 वर्ष ग्राम बेल्दगी थाना लखनपुर निवासी जो उड़ीसा राज्य के लावाकेरा से गांजा लाकर लखनपुर मे खपाने के फिराक में घूम रहे थे।
स्पेशल टीम ने घेराबंदी करते हुए ग्राम बेल्दगी से 9 किलो गांजा सहित 2 युवकों को गिरफ्तार कर स्कूटी जप्त किया है। उक्त गांजे की कीमत लगभग 45 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा 30 मार्च दिन मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी युवकों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी चंचल तिवारी प्रधान आरक्षक अनिल सिंह आरक्षक अजय दुबे परवेज फिरदोसी विमल भगत ने सक्रिय भूमिका निभाई।