कल दिनांक 30/03/2021 को ग्राम पंचायत खपरीडीह (खुर्द) में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जिसमें क्रिकेट का फाइनल मैच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि - मा. टिकेश्वर (सोनू) मनहरे (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा) के आदेशानुसार सत्या मांडले ने प्रथम पुरस्कार 21001 रु.व शील्ड पवनी के टीम को देकर सम्मानित किया और जीत की बधाई दी।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट (Cricket) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
March 31, 2021
Share to other apps