@बालोद//पीयूष कुमार।।
थाना देवरी का मामला मेडिकल कॉलेज में एडमिशन हेतू सीट दिलाने के नाम 3,95,023 की धोखाधड़ी।
• प्रार्थी के पास नीट परीक्षा पास करने के बाद आया था अज्ञात मोबाईल नम्बर से एडमिशन के लिए।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राहुल गायकवाड पिता दरबारी राम गायकवाड निवासी देवरी धाना देवरी ने लिखित शिकायत किय है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन देलाने के नाम पर उससे 395023 रूपये लेकर उसके सथ धोखाधडी किया गया है प्रार्थी को रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध कमांक 20/2021, धारा-420 भा द वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता के देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के माग्दर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी. आर पोतें एवं उप पुलिरा अपीक्षक दिनेश कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर के नेतृत्व में थाना देवरी एवं सायवर सेल की विशेष टीम गठित कर, टेम को अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु जयपुर राजस्थान रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ी मेहनत कर प्रकरण के 02 आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अपने कथन में बताया कि वह एप्पिप्तीनो टेक्नोलॉजी प्रायवेट लिमिटेड में बिजनेस एनालिस्ट के पद पर कार्यरत है कि वह और उसका दोस्त विकास शर्मा के एक्सीस बैंक के खाता क्र. 915010050497094 में 07.12.2020 को 45000 रूपये एवं 10.12.2020 को 350023 कुल 3,95,023 रूपये को दोनो कैश एवं चेक के माध्यम से निकालकर प्रार्थी के साथ धोखाधडी किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी देवरी नवीन बोरकर उपनिरीक्षक सनि अजित महोबिया सायबर सेल से प्रधान आरक्षक रामलाल चुरेन्द्र, आरक्षक पुरन फ़साद देवांगन, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जप्त आरोपियो के कब्जे से नगदी 45000/- रूपये जप्त किया गया।
आरोपीगण
(1) राहुल राघव पिता स्व.जगपाल सिंह राघव उम्र 27 वर्ष निवासी प्लाट न 11 गोपालपुरी सेक्टर 06 प्रतापगढ़
सांमानेर जयपुर थान प्रताप नगर जिला जयपुर (राजस्थान)। (2) विकास शर्मा पिता काजोड मल शर्मा पता-जेड 105 सी नारायण विहार जेड ब्लाक केशोपुरा अजमेर रोड हिरापुर जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला है।