@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
बीते दिन दिनांक 02-01-2021 को प्रदेश सचिव हेमंत पाल के निर्देशानुसार रायपुर उत्तर विधानसभा एन.एस.यू.आई महासचिव चित्रांश धुर्व, वरुन तिवारी और रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरे के अध्यक्षता में नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें पदाधिकारियों की सहमति से कैफी शकिल (ग़ोलू) खान जी को उत्तर विधानसभा का सचिव नियुक्त किया गया।
नई जिम्मेदारी मिलने पर जिला संयोजक रायपुर पुनेश्वर लहरे ने बधाई देते हुए कहा - "हमे आपसे आशा है कि संगठन के कार्यो को जन-जन तक पहुँचा के कांग्रेस के विचारों से नये लोगो को जोड़ोगे।"