
सकरी से तखतपुर फोरलेन सड़क का काम एक बार फिर रुक गया है। इस बार वजह कानन पेंडारी के पास प्रस्तावित पुल है। पुल के लिए प्लान शासन के पास भेजा गया है। जहां से मंजूरी आने के बाद फोरलेन सड़क का काम आगे शुरू होगा। सकरी से तखतपुर तक 100 करोड़ की राशि से 30 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क का काम सकरी बाइपास से कानन पेंडारी तक लंबे समय से पेंडिंग है। इसकी वजह अधिकारी अलग-अलग बताते रहे हैं। कभी सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों की कटाई और कभी कुछ कारण बताते रहे। वर्तमान में कानन पेंडारी के पास प्रस्तावित पुल बनना बताया जा रहा है। इस बारे में विभाग के कार्यपालन अभियंता वायके सोनकर के अनुसार प्रस्तावित पुल के बनने के बाद लोगों को सड़क क्रॉस नहीं करना पड़ेगा। इस फोरलेन सड़क को नवंबर 2021 तक पूरा करना है। सकरी बाइपास से कानन पेंडारी तक इस फोरलेन सड़क के दोनों ओर नाली बनाई जा चुकी है लेकिन सड़क को डब्ल्यूबीएम कर छोड़ दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38TTFji
https://ift.tt/3hICzIX