रायगढ़ में युवती के सुंदरता की तारीफ करना युवक को पड़ा भारी... युवती ने दर्ज कराई एफआईआर (FIR)

रायगढ़ में युवती के सुंदरता की तारीफ करना युवक को पड़ा भारी... युवती ने दर्ज कराई एफआईआर (FIR)

@रायगढ़//सीएनबी लाईव।। 
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक युवती की खूबसूरती की बार-बार तारीफ करना युवक को भारी पड़ गया। पतंजलि स्टोर संचालक एक युवती को मोबाइल पर तीन दिन से लगातार मैसेज भेज रहा था। जब मना करने पर भी नहीं माना तो परेशान होकर युवती ने खरसिया थाने में FIR दर्ज करा दी। आरोपी युवक पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का बाप भी है।

जानकारी के मुताबिक, संदीप अग्रवाल (35) डभरा रोड स्थित पतंजलि स्टोर का संचालक है। आरोप है कि वह पिछले तीन दिनों से लगातार 22 साल की एक युवती को मोबाइल पर मैसेज भेज रहा था। आरोपी संदीप ने लिखा कि आप बहुत सुंदर दिखती हैं। मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं। मना करने पर भी नहीं माना तो युवती परेशान होकर पुलिस के पास पहुंची।

खरसिया चौकी प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि किसी स्त्री का पीछा करना, मना करने के बाद भी नहीं मानना। मर्जी के बिना बार-बार संपर्क की कोशिश करना अपराध है। पहली बार में आरोपी को जमानत मिल जाती है, लेकिन दोबारा गैर जमानती धाराओं में कार्रवाई होती है। इसमें दोषी को 1 से 3 साल की सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है।

To Top