1 सूत्रीय मांग को ले कर हड़ताल पर बैठे सूरजपुर सचिव संघ को मिला कर्मचारी पेंशन संघ का समर्थन...

1 सूत्रीय मांग को ले कर हड़ताल पर बैठे सूरजपुर सचिव संघ को मिला कर्मचारी पेंशन संघ का समर्थन...

@सूरजपुर//सीएनबी लाईव।।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर के काम बंद कलम बंद हड़ताल अभी भी जारी है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर प्रांतीय रूपरेखा के अनुसार 12/01/2021 से क्रमिक भूख हड़ताल जारी है इसमें उनका साथ दे रहे हैं रोजगार सहायक संघ जिसमें 5 सचिव व 5 रोजगार सहायक क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं बाकी सचिवों द्वारा उनका सहयोग प्रदान किया जा रहा है।


सूरजपुर सचिव संघ को कर्मचारी पेंशन संघ का समर्थन प्राप्त हुआ इस अवसर पर कर्मचारी पेंशन संघ के जिला अध्यक्ष लाल जी साहू और उनके पदाधिकारी उपस्थित थे और उन्होंने कहा कि सचिव संघ द्वारा जो भी अपनी 1 सूत्रीय मांग रखी गई है वह जायज है और उसे सरकार को जल्द से जल्द पूर्ण कर देना चाहिए।

जिसमें प्रमुख रूप से पंचायत सचिवो का 2 वर्ष परीक्षा अवधि पश्चात शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग पर शासन का ध्यानकर्षण कराने के लिए किया है। इसके अलावा पंचायत सचिवों के माध्यम से करीब 29 विभाग के अलग-अलग कार्यों व योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए दायित्वों का निर्वहन किया जाता है।

इसके अलावा पंचायत सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन से बीमा सहित शासकीय कर्मी का दर्जा देने की मांग लगातार रहा है इस अवधि में छोटी अनेक पंचायत सचिव सुविधाओं के अभाव में सेवानिवृत्त हो जाने के बाद वर्तमान समय में स्वयं व उनका परिवार काफी परेशानियों का सामना करने को मजबूर है।

To Top