इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस ने बड़े बड़े वादा करके सरकार में बैठ गई, दो साल का बोनस बेरोजगारी भत्ता समेत कई घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई . 3200 रुपये क्विंटल देने की बात कहने वाली सरकार अभी तक पिछले साल के धान खरीदी का एक किश्त नही दे पाई जबकि प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री ने इस वर्ष धान खरीदी से पूर्व पिछले साल के बकाया बोनस देने की बात कहते हुए दावा किया था कि यदि बोनस नही मिला तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देगें। लेकिन धान खरीदी शुरू भी हो गयी और बकाया बोनस का पता नही है, अब देखना होगा वादा के अनुरूप वरिष्ठ मंत्री इस्तीफा देते है या नही। राज्य सरकार पूरी तरह से धान खरीदी में फेल हो चुकी है,कई किसान है जो पिछले बरस की तुलना में किसानों का रकबा कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 250 से ज्यादा किसान प्रदेश में आत्महत्या कर चुके है। नकली खाद नकली बीज व दवा बिक रहे है।
मुख्यमंत्री व गृह मंत्री दो ही दुर्ग जिले के है। दुर्ग जिले का ही एक किसान नकल | कीटनाशक व खाद की वजह से फसल नुकसान होने पर आत्महत्या कर चुका है। भाजपा किसानों के साथ सदै 9 खड़ी है हम सरकार को विवश कर देंगे धान खरीदी की समय सीमा बढाए। साथ ही किसानों का घटा रकबा भी वापस जोड़े, उन्होंने कहा कि 22 तारीख को जिला मुख्यालय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।प्रदेश में महिलाएं भी सुरक्षित नही है आये दिन प्रदेश में लूट मारपीट के मामले बढ़ते जा रहे है,उन्होंने कहा कि बिलासपुर में थाना भवन के लोकार्पण अवसर पर मौजूद गृह मंत्री के समक्ष स्थानीय विधायक द्वारा थाना में सभी घटनाओं को लेकर पुलिस द्वारा लिया जाने वाला रेट लिस्ट लग जाना चाहिए जैसी बातें कह चुके है जो भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है,श्री साय ने प्रदेश में मौजूद कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते छग की नकारा कांग्रेस सरकार को 2023 में हम उखाड़ फेकेंगे।