बीते दिन कोरोना से दो की मौत, 50 नए मरीज एडमिट तो 96 डिस्चार्ज किए गए...

बीते दिन कोरोना से दो की मौत, 50 नए मरीज एडमिट तो 96 डिस्चार्ज किए गए...

Avinash


कोरोना से पीड़ित दो मरीजों की शहर में मौत हो गई। संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या शुक्रवार को मात्र 50 रही। जबकि 96 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं बिलासपुर के एक मरीज की कोविड हास्पिटल में जबकि बिजुरी मध्यप्रदेश के एक मरीज की अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बिलासपुर जिले से मरने वालों की संख्या 284 पहुंच चुकी है। बिलासपुर में मरीजों का रिकव्हरी दर 94.82 प्रतिशत रहा। कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला धीरे-धीरे थमता जा रहा है। शुक्रवार को कोविड हास्पिटल में सिर्फ एक अमेरी की 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला पूर्णिमा की मौत हो गई। वहीं बिजुरी अनूपपुर सीएमपीडीआई कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय भोलाराम की अपोलो हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। भोलाराम को गंभीर हालत में अपोलो हास्पिटल में भर्ती करवाया गया था। बिलासपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना के 50 नए मरीज मिले। इनमें बिल्हा क्षेत्र में 7, कोटा में 1, मस्तूरी में 10, बिलासपुर अर्बन में 30 व अन्य 2 मरीज शामिल हैं। इनमें 35 पुरुष व 15 महिला मरीज हैं। अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 19 हजार 190 हो चुकी है। इनमें से 18 हजार 196 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। शुक्रवार को मिले संक्रमित मरीज बंधवापारा सरकंडा,, मुक्तिधाम के पास सरकंडा हैं।


To Top