तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू (CSVTU) द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन...

तकनीकी विश्वविद्यालय सीएसवीटीयू (CSVTU) द्वारा ऑफलाइन परीक्षाओं के विरोध में कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन...

@शशी रंजन सिंह//दुर्ग।।
सम्पूर्ण विश्व में जब कोरोना महामारी का दूसरा चरण तेजी से अपना दायरा फैला रहा है तथा वर्तमान में COVID-19 से समूचे विश्व और देश के साथ - साथ हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी प्रभावित हो रहा है, इसी बीच ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का यूनिवर्सिटी का फैसला कदापि छात्रहित में तो नजर नहीं आप रहा है. इस महामारी के कारण आम जनता, व्यापारी तथा अधिकारी के साथ ही साथ छात्रों का जीवन भी प्रभावित हुआ है। 
ऐसी स्थिति में पूर्व में छात्रहित तथा सर्वहित में तकनिकी विश्वविद्यालय में आयोजित अप्रैल-मई 2020 की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।  
उच्चस्तरीय शिक्षा होने कारण प्रदेश के विभिन क्षेत्रों, राज्यो, और विदेशों (नेपाल, भूटान) के अनेकों छात्र-छात्राएं भी हमारे विश्विद्यालय में अध्यन करने आते हैं। कोरोना महामारी के कारण सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने घर चले गए और अभी आने की स्थिति में नहीं है, ऐसे में CSVTU द्वारा लिए गए ऐसे फैसले के विरोध में युवा जनता कांग्रेस (जे) के दुर्ग संभाग अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में आज छात्रों में अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचाई, उनके द्वारा कहाँ गया की इस मामले में छात्र हिता को ध्यान में रखते हुए अप्रैल-मई और नवंबर-दिसम्बर 2020 के सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जाए जिससे सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने घरों से ही परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकें और छात्र जीवन के उदेश्यों की पूर्ति भी हो सके।

To Top