छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर बताया गया की प्रदेश में 5 शासकीय राजकीय विश्वविद्यालय है जिसमें से 4 शासकीय विश्वविद्यालय का लगभग प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। लेकिन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर का अभी तक सिर्फ द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित हुआ है और SCERT के द्वारा बी.एड की काउंसलिंग की दिनांक घोषित कर दिया गया है। प्रथम चरण की काउंसलिंग 26/11/2020 से 5/12/2020 तक है और संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है जिससे सरगुजा संभाग के विद्यार्थी बी.एड करने से वंचित रह जाएंगे जो कि उचित नहीं है। इसलिए अंतिम वर्ष का परिणाम छात्रहित में 5/12/2020 से पहले घोषित किया जाए जिससे सभी अंतिम वर्ष के विद्यार्थी बी.एड की काउंसलिंग में शामिल हो सकें। विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखकर छात्रहित में मांग करता है कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 5/12/2020 से पहले घोषित किया जाए ताकि सरगुजा संभाग के विद्यार्थी भी बीएड के काउंसलिंग में शामिल हो सके और छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा एक और मांग किया गया कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का परिणाम जल्द से जल्द घोषित किया जाए।
जिस पर संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा मौखिक रूप से कहा गया है कि हम 5 तारीख तक पहले परिणाम घोषित करवाएंगे और प्रथम वर्ष का भी परिणाम जल्द से जल्द घोषित हो जाएगा
ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र संगठन जोगी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर सिंह,जिला महासचिव हर्ष गुप्ता,मयंक सोनी,साजिद अली, एजाज,अमित यादव आदि उपस्थित रहे।