किसान आंदोलन के समर्थन में एटक श्रम संघ का आज देशभर में प्रदर्शन

किसान आंदोलन के समर्थन में एटक श्रम संघ का आज देशभर में प्रदर्शन

Avinash

किसान आंदोलन के समर्थन में एटक श्रम संघ का 5 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन होगा। इसी कड़ी में एटक मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष व संयुक्त कोयला मज़दूर संघ (एटक), एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से कहा था कि वे किसानों के समर्थन में 5 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करें।

कामरेड हरिद्वार सिंह के निर्देश पर एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में एटक के कार्यकर्ताओं एवं कोयला मज़दूरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के कथित किसान विरोधी, मज़दूर विरोधी, उद्योग विरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया। एटक मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं संयुक्त कोयला मज़दूर संघ (एटक), एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाया गया बिल पूर्णतः किसान विरोधी व पूंजीपति हितैषी बिल है और यह पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह बिल किसान का अस्तित्व समाप्त करने वाला बिल है इस बिल को केंद्र सरकार को किसी भी हाल में वापस लेना चाहिए । वर्तमान की केंद्र सरकार कोयला मज़दूरों के साथ साथ किसानों को भी बर्बाद करने का निश्चय कर चुका है। देश के सभी सेक्टर बिक रहे हैं। देश के किसान, संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मज़दूर सभी को मिलकर सरकार के विरुद्ध यह लड़ाई लड़नी होगी। तभी हम सफल होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration of AITUC Labor Union across the country today in support of the farmers' movement


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36MONwp
https://ift.tt/33PqQ5P
To Top