आंतरिक व प्रयोगिक परीक्षा लेेने तथा किताब उपलब्ध कराने खुल सकते हैं यूनिवर्सिटी और कॉलेज

आंतरिक व प्रयोगिक परीक्षा लेेने तथा किताब उपलब्ध कराने खुल सकते हैं यूनिवर्सिटी और कॉलेज

Avinash

कोरोना काल के लंबे समय के बाद अब कॉलेजों में जल्द ही नियम और शर्तों के साथ ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने वाली है। शुरूआती दौर में कॉलेजों में उन छात्रों को बुलाया जा सकता है, जिन्हें ऑनलाइन पढ़ते समय कनेक्टिविटी की परेशानी आ रही है। वो भी अपनी व्यवस्था देखते हुए कॉलेज कक्षाएं संचालित करेगा, जिससे संक्रमण का खतरा उत्पन्न ना हो।

इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक परीक्षा, लाइब्रेरी से किताब देने, डाउन क्लियर करने के कॉलेज और यूनिवर्सिटी यूजीसी के नियमों का पालन करते हुए खुल सकते हैं। शनिवार को प्रदेश के कुलपतियों की ऑनलाइन चर्चाएं हुईं। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी यूनिवर्सिटी से 7 बिंदुओं पर जानकारी मंगाया था। यूनिवर्सिटी ने अपना फीड बैक जिले में कोरोना को देखते हुए दिया। यूनिवर्सिटियों के फीडबैक के बाद बैठक हुई। जिसमें कॉलेज और यूनिवर्सिटी को खोलने को लेकर चर्चा की गई। 15 से कम बच्चों वाली क्लास शुरू करने की तैयारी है। यूजी और पीजी में ऐसे सब्जेक्ट में जिसमें प्रैक्टिकल होना है उसके लिए भी छात्रों को नियमों के साथ कॉलेज बुलाया जाएगा। इससे पहले यूजीसी ने भी कॉलेजों में पढ़ाई के लिए के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।

संस्थानों में केवल 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी
यूजीसी कॉलेज खोलने को लेकर पहले ही निर्देश जारी कर चुका है। यूजीसी के आदेश के अनुसार सभी रिसर्च कोर्सेज के छात्र और साइंस टेक्नोलॉजी कोर्सेज के पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को पहले कॉलेज बुलाया जा सकता है, क्योंकि इनकी संख्या अन्य कोर्सेज के छात्रों से कम होती है। किसी भी संस्थान में छात्रों के 50 फीसदी से अधिक की उपस्थिति नहीं होगी।

मास्क जरूरी, दूरी बनाए रखना होगा

  • ऐसे छात्र जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण होंगे, उन्हें कैंपस में रहने, यूनिवर्सिटी या कॉलेज हॉस्टल में रूम शेयर करने की अनुमति नहीं होगी।
  • सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी। मास्क अनिवार्य होगा।
  • अगर विश्वविद्यालय और कॉलेज कन्टेनमेंट जोन से बाहर हैं, तो ही उन्हें खोलने की इजाजत दी जा सकती है। कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
  • विद्यार्थी और स्टाफ को भी सलाह दी जाए कि वह कन्टेनमेंट जोन में न जाएं। फैकल्टी, स्टाफ और विद्यार्थियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mOpRtQ
https://ift.tt/3lHuqVv
To Top