अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने दिग्विजय स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम में 6 गेट निर्माण किया गया है। इसमें 3 गेट स्थाई रूप से बंद किया जा रहा है। 3 गेट प्रवेश द्वार व दीवार सहित निर्मित किया जा रहा है। एडीएम ने बताया कि स्टेडियम में 30 दुकानें निर्मित है, जिसकी नीलामी निगम द्वारा की जाएगी। 14 दुकान स्टेडियम परिसर व 12 दुकान नाले के ऊपर निर्माण करने और बाउंड्रीवॉल के कार्य के लिए कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है।
बैडमिंटन व बॉस्केटबॉल सहित इंडोर हॉल के कार्य का निरीक्षण, विद्युत व्यवस्था व रंगरोगन के लिए कहा गया। मैदान समतलीकरण का काम जारी है। बोर सफाई के लिए कार्यपालन अभियंता पीएचई को निर्देश दिए गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36NyU97
https://ift.tt/3lHuqVv