ट्रेड टैक्स की सवा 3 करोड़ रुपए की राशि बकाया, नोटिस जारी

ट्रेड टैक्स की सवा 3 करोड़ रुपए की राशि बकाया, नोटिस जारी

Avinash

ट्रेड टैक्स की बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है। तहसीलदार राजनांदगांव रमेश मोर ने बताया कि आनंद जैन व सौरभ जैन पुत्र उत्तम चंद जैन के स्थाई पता रामाधीन मार्ग कमल टॉकिज के पास राजनांदगांव से ट्रेड टैक्स की राशि वसूली के लिए आरआरसी के रूप में प्राप्त हुआ है। ट्रेड टैक्स की बकाया राशि 3 करोड़ 13 लाख 2 हजार 468 रुपए तत्काल जमा करने के निर्देश दिए हैं।

अन्यथा इनके रामाधीन मार्ग स्थित शीट क्रमांक 45डी में शामलात खाता के रूप में भूखण्ड क्रमांक 32 क्षेत्रफल 295 वर्गमीटर में पक्का मकान उत्तमचंद आ. स्व. नेमीचंद, चम्पाबाई, ध.प. उत्तमचंद, आनंद कुमार, सौरभ कुमार आ. उत्तमचंद कोठारी निवासी रामाधीन मार्ग के नाम की संपत्ति राजसात की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39KexLR
https://ift.tt/3lHuqVv
To Top