आदिवासी बाहुल क्षेत्र ब्लॉक मानपुर व छत्तीसगढ़ के अंतिम सीमा क्षेत्र औंधी में स्कूल के शिक्षकों व पंचायतों व जनप्रतिनिधि की आर्थिक मदद से 51 स्कूलों में स्मार्ट डिजिटल टीवी से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। शनिवार को ससंदीय सचिव विधायक इंद्र शाह मंडावी ने स्मार्ट क्लास के लिए डिजिटल टीवी का उद्घाटन किया। समारोह में संसदीय सचिव ने कहा कि आदिवासी समाज के बच्चों को शिक्षा कि जरूरत है।
हर नवयुवक फुलपेंट पहने व शिक्षा के माध्यम से अपने अधिकार व कर्तव्यों को जाने। अपने हक की लड़ाई खुद लड़े। पहले शिक्षक स्कूलों में तन और मन लगाते थे परंतु अब शिक्षक की सोच बदली है कि उन्हें आदिवासी बाहुल क्षेत्र में शिक्षा कि जागृति के लिए धन भी खर्च करना है। जिसके चलते हर घर शिक्षित परिवार हो। आज शिक्षा चुनौती की कगार पर पहुंच गया है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ने लगी है। आज भी स्कूल बंद हैं। शिक्षा के लिए पालकों की भागीदारी सुनिश्चित होना प्रमुख हैं।
आज इस क्षेत्र में 450 गांव का समूह है जो कि कुछ ही दिनों में स्मार्ट स्कूल में परिवर्तन हो जाएगा। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में मानपुर मोहला विधानसभा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम दर्ज कराएंगे। यहां जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, एसडीएम सीपी बघेल, सीईओ डीडी मंडले, तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशी, शिक्षा अधिकारी एनके निरापुरे, समीम तिगाला, लच्छू सावरकर, गोविंद कौशिक उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lKEv47
https://ift.tt/3lHuqVv