शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की सीटें खाली भी रहती है तब भी प्रवेश के लिए फिर से आवेदन की संभावना कम है। क्योंकि, इस बार एडमिशन की प्रक्रिया ही धीमी है। दूसरे चरण के तहत प्रवेश की प्रक्रिया अब तक चल रही है। अभी यह कुछ दिन और चलेगी। इस तरह से शिक्षा सत्र 2020-21 के तहत तीसरे चरण में प्रवेश होने की संभावना कम है।
अफसरों का कहना है कि दूसरे चरण में जिन्हें सीटें आबंटित की गई उन्होंने प्रवेश लिया कि इसकी जानकारी ली जा रही है। जनवरी के पहले सप्ताह तक यह पता चल जाएगा कि इस साल आरटीई की कुल कितनी सीटें थी। कितनी सीटों में प्रवेश हुआ। इसके बाद आरटीई से संबंधित निर्देश जारी हो सकते हैं। गौरतलब है कि आरटीई से निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया अब भी चल रही है।
रायपुर जिले के निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए दूसरे चरण में कुल 1520 सीटें बांटी गई थी। इसके तहत प्रवेश की प्रक्रिया अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए यह चरण ही संबंधित सत्र में प्रवेश के लिए आखिरी माना जा रहा है। शिक्षाविदों का कहना है कि सीटें खाली भी रहती है तो संबंधित सत्र के लिए फिर से प्रवेश होने की संभावना कम है। क्योंकि, नए साल में फिर नए सत्र यानी 2021-22 के अनुसार तैयारी शुरू होगी। गौरतलब है कि इस साल के लिए रायपुर के निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए करीब साढ़े आठ हजार सीटें आरक्षित की गई।
इसके अनुसार पहले चरण में प्रवेश की प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई। आवेदन मंगाए गए। बड़ी संख्या में आवेदन मिले। कोरोना संक्रमण की वजह से सीटों का आबंटन देर से हुआ। जून में सीटें बांटी गई। इसके अनुसार 4187 सीटों में प्रवेश हुआ। इसके बाद फिर दूसरे चरण के तहत आवेदन मंगाए गए। इस चरण में भी सीटों के आबंटन में देरी हुई। इसलिए अब तक प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।
आरटीई से प्रवेशित छात्रों की जानकारी जल्द
राज्य के निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों में इस साल कितने छात्रों ने प्रवेश लिया इसकी जानकारी जल्द सामने आएगी। शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि जिन्हें सीटें बांटी गई उनके लिए प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। दस्तावेजों के वैरिफिकेशन में थोड़ा समय लग रहा है।
गौरतलब है कि राज्य में आरटीई की करीब 81 हजार सीटें हैं। पहले चरण में करीब 80 हजार सीटें बंटी। लेकिन इसमें से 46 हजार छात्रों ने प्रवेश लिया है। दूसरे चरण कितने छात्रों ने प्रवेश लिया इसकी जानकारी सामने आने के बाद यह पता चलेगा कि इस साल कितनी सीटें खाली रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nY4RRY
https://ift.tt/38GtCMn