तेलीबांधा थाने के सामने ऑक्सीजोन का प्रोजेक्ट का काम कोर्ट के स्टे की वजह से थम गया है। टेंडर प्रक्रिया में विसंगति का आरोप लगाते हुए किसी ठेकेदार ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी। याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने फिलहाल काम रोकने के आदेश दिए हैं।
शहर को ऑक्सीजोन के साथ-साथ तेलीबांधा और कटोरा तालाब की तरह अवंति विहार में तालाब किनारे नया पिकनिक स्पॉट बनाने की योजना पर निगम ने काम शुरू किया था। ऑक्सीजोन और तालाब को सस्पेंसन ब्रिज के जरिये कनेक्ट किया जाएगा। अवंति विहार के लोगों को भी इससे बाइपास सड़क का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
निगम ने प्रोजेक्ट के लिए कृषि विभाग के पुराने खंडहरनुमा दफ्तर को तोड़कर करीब साढ़े पांच एकड़ जगह का खाली करा लिया था। इसपर काम शुरू ही होने वाला था। निगम ने टेंडर जारी कर दिया। लोवेस्ट रेट वाली एक कंपनी को काम दिया जाना था, लेकिन इस दौरान जिन लोगों को टेंडर नहीं मिला पाया उनमें से किसी एक ने कोर्ट में प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए याचिका लगा दी।
कोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई तक काम शुरू नहीं करने का आदेश दिया है। यह ऑक्सीजोन लगभग तेलीबांधा तालाब की तरह होगा। इस योजना की सबसे बड़ी खास बात यह है कि तालाब से ऑक्सीजोन को जोड़ने के लिए एक ब्रिज बनाया जा रहा है।
यह सस्पेंसन ब्रिज होगा। खारुन नदी के बाद यह शहर का दूसरा सस्पेंसन होगा। तालाब और ऑक्सीजोन मिलाकर पूरा प्रोजेक्ट लगभग आठ एकड़ क्षेत्र में लाया जा रहा है। करीब 13 करोड़ रुपए की लागत इस पूरे प्रोजेक्ट पर आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Vr3ql
https://ift.tt/38GtCMn