
राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब नए साल के सबसे बड़े सीजन में एयर टिकटों की बुकिंग 40 फीसदी कम हो गई है। इस खास सीजन में टिकटों की कीमत आम दिनों से एक से डेढ़ गुना ज्यादा रहती थी, लेकिन अभी टिकटों की कीमतें भी कम हो गई हैं।
दिल्ली के लिए 6 और मुंबई के लिए 4 फ्लाइटें होने की वजह से किराया 4000 से 5000 रुपए से ज्यादा नहीं है। आमतौर पर 200 सीटों वाली फ्लाइटों में अभी 50 से ज्यादा सीटें खाली रह जा रही हैं। कोरोना की वजह से लोग इस बार नए साल में बाहर जाने के बजाय अपने शहर या आसपास जाने में ज्यादा भरोसा कर रहे हैं।
शहर के बड़े ट्रैवल्स एजेंटों का कहना है कि नए साल में लोग राज्य के ही पर्यटन स्थलों में जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। खासतौर पर जंगल, अभ्यारण्यों के लिए ज्यादा बुकिंग की गई है। जो लोग राज्य के बाहर जाना चाह रहे हैं वे निजी गाड़ियां या टैक्सी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
यही वजह है कि इस बार नए साल के सीजन में ट्रैवल्स एजेंटों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन के कीर्ति व्यास ने बताया कि इस बार के सीजन में 40 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। 25 से 31 दिसंबर तक की उड़ानों में फ्लाइट पूरी तरह से पैक नहीं है।
हर फ्लाइट में आसानी से टिकटें उपलब्ध हो रही हैं। हैदराबाद और इंदौर के लिए 72 सीटों वाले विमान का उपयोग होने की वजह से वे फुल जा रही हैं।
चौथी नई एयरलाइंस की उड़ान कल से
एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा एयरलाइंस के बाद राजधानी में चौथी नई एयरलाइंस की पहली उड़ान 30 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। घरेलू उड़ानों में बेहतर सेवाएं देने वाली कंपनी फ्लाय बिग एयरलाइंस की पहली फ्लाइट 30 दिसंबर से इंदौर-रायपुर-इंदौर के लिए शुरू हो रही हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश आर सहाय ने बताया कि नई एयरलाइंस की पहली फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 7.30 बजे रायपुर पहुंच जाएंगी।
रायपुर से सुबह 8 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी। फिलहाल यह फ्लाइट 15 जनवरी तक हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी। लेकिन 16 जनवरी से यही उड़ान हफ्ते में सातों दिन संचालित की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KWqQdz
https://ift.tt/3mZaZbo