युवतियों का अभद्र वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार...

युवतियों का अभद्र वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दो गिरफ्तार...

Avinash

पुलिस के हत्थे दो शातिर बदमाश चढ़े हैं, जो युवतियों की फर्जी आईडी से सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते फिर लुभावनी बातें कर उनको फंसाते और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेते। इन वीडियो के नाम पर उनसे ब्लैकमेलिंग की जाती थी। पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।

बिलासपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन साइबर 2020’ के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। साइबर सेल प्रभारी टीआई कलीम खान के अनुसार साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया और यह टीम दो दिन पहले राजस्थान के भरतपुर से दो शातिर बदमाश सकरी, भरतपुर निवासी जाकर व कसाबनगर निवासी रुखमीन को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी सोशल मीडिया पर सामान बेचने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे। पूछताछ में पता चला है कि सोशल मीडिया पर उनका धंधा सही नहीं चल रहा था, तो उन्होंने नया तरीका निकाला। दोनों आरोपी डेटिंग एप, फेसबुक और वॉट्सऐप के जरिए युवती की फर्जी आईजी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे।

जब एक्सेप्ट हो जाती थी तो उनके साथ लुभावनी बातें करते थे और अभद्र वीडियो कॉल करने के लिए उन्हें उकसाते थे। जब युवतियां वीडियो कॉल करती थी तो आरोपी स्क्रीन रिकॉर्डर से उनकी बातचीत को रिकार्ड कर लेते और उसके जरिए ब्लैकमेल करते थे। रुपए नहीं देने पर परिचितों को मैसेंजर पर भेजते थे और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते। इसी तरह दोस्ती गहरी होने पर किसी ने किसी बहाने से रुपयों की मांग करते हैं। रुपए फेक नंबर से बने हुए पेटीएम एकाउंट में मंगवाए जाते थे।



To Top