राम मंदिर निर्माण के लिए ननिहाल के हर गांव से एकत्रित करेंगे धनराशि

राम मंदिर निर्माण के लिए ननिहाल के हर गांव से एकत्रित करेंगे धनराशि

Avinash

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है। इसलिए देशभर में रामभक्तों से धन संग्रह करेंगे। चूंकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है। इस वजह यहां के हर व्यक्ति को यह अहसास हो कि मंदिर निर्माण में उसका भी योगदान है इसलिए यहां भी 19 हजार 686 गावों से राशि जुटाई जाएगी। यह माना जाएगा कि जो भी पैसा दे रहा है या संग्रह कर रहा है वह प्रभु राम का भांचा है।
चूंकि छत्तीसगढ़ श्री राम का ननिहाल है इसलिए यहां के निवासियों की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे श्री राम के निकट संबंधी होने की वजह से अन्य राज्यों की तुलना में ज्यादा सहयोग करें। इसमें आरएसएस भी मदद करेगा। इसकी अधिकारिक घोषणा 15 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में धनसंग्रह करने योजना बनाई है। छत्तीसगढ़ में संघ के प्रमुख लोग पैसा जमा करेंगे। इसके लिए वे कूपन बांटेंगे। यह कूपन 10 रुपए, 100 रुपए व 1000 रुपए के होंगे। माना जा रहा है कि इसकी शुरूआत मकर संक्राति से होगी और माघ पूर्णिमा तक चलेगी। यह प्रस्तावित तिथि यह 15 जनवरी से 27 फरवरी तक होगी।
केवल 31 जनवरी को हो जमा करेंगे राशि : राम मंदिर के लिए धन संग्रह का मेगा प्लान भले ही 44 दिनों का है। यानी 15 जनवरी से 27 फरवरी, लेकिन दिलचस्प यह है कि धन संग्रहण केवल एक दिन 31 जनवरी को किया जाएगा। इसके पहले पूरा होमवर्क होगा। संघ का मानना है कि देश के छह लाख गावों में से चार लाख गावों में उसकी पैठ है। छत्तीसगढ़ में 19 हजार 686 गावों में उसकी सहज पहुंच है। सहयोग राशि के लिए शहरों के अलावा इन गावों में घर-घर पहुंचा जाएगा।
इसलिए संघ आया सामने
राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने परिवर्तित मंदिर के मॉडल के मद्देनजर प्लान बनाया कि देश के हर व्यक्ति से सहयोग लिया जाए। यह संकल्प अकेले ट्रस्ट पूरा नहीं कर सकता था। इसलिए उसने आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व मंदिर आंदोलन में सहयोग करने वाले संगठनों को प्रार्थना पत्र भेजा। इसके बाद आरएसएस ने देशव्यापी योजना बनाई। दरअसल, राम मंदिर आंदोलन के वक्त मंदिर का जो स्वरूप था वह तीन शिखर व दो मंजिला था। इस वजह से मंदिर का के मॉडल में परिवर्तन किया गया।उसकी लंबाई-चौड़ाई व ऊंचाई भी बढ़ गई। इस वजह से लागत बढ़ गई।

50 प्रतिष्ठित संतोंं व समाज प्रमुखों का चयन
छत्तीसगढ़ में इसके लिए पिछले दिनों संघ की बड़ी बैठक हुई। एक क्रियान्वयन समिति बनाई गई है। प्रदेश में सहयोग राशि के लिए हर समाज व धर्म के लगभग 50 प्रतिष्ठितों व संतो की सूची तैयार की गई है। इन लोगों के जरिए ही धन जुटाया जाएगा। फिलहाल सूचीबद्ध लोगों से सहमति ली जा रही है। इसके बाद फाइनल लिस्ट की घोषणा होगी। सूची में शदाणी दरबार, कबीर पंथ, अजा समाज, राधा स्वामी सत्संग समेत सभी समुदाय के चार दर्जन लोगों को जोड़ा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37B7r9B
https://ift.tt/3mKusNJ
To Top