अंबेडकर के आईसीयू में बढ़ेंगे 30 बेड, कोरोना मरीजों के लिए यह सबसे बड़ा

अंबेडकर के आईसीयू में बढ़ेंगे 30 बेड, कोरोना मरीजों के लिए यह सबसे बड़ा

Avinash

अंबेडकर अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू में 30 बेड बढ़ेंगे। आईसीयू तैयार है, लेकिन मरीज कम होने के कारण प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी से हैंडओवर नहीं लिया है। अंबेडकर में आईसीयू के 53 बेड पहले से हैं। 30 नए बेड बढ़ने से कुल 83 बेड हो जाएंगे, जिससे गंभीर मरीज के इलाज में सुविधा होगी। डाक्टरों ने दावा किया कि चूंकि एम्स में आईसीयू बेड की संख्या 80 के आसपास है, इसलिए नए बेड के साथ ही अंबेडकर अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़े आईसीयू वाला अस्पताल हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को निर्माणाधीन आईसीयू का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बाकी काम जल्द पूरा करने को कहा है। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज बढ़ेंगे तो नई आईसीयू को शुरू कर दिया जाएगा। वर्तमान में लक्षण वाले ज्यादा मरीज आ रहे हैं। इसलिए ज्यादातर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करनी पड़ रही है। होम आइसोलेशन में इलाज करने वालों की संख्या कम हुई है। दूसरी ओर अंबेडकर समेत दूसरे मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाए जाएंगे। ताकि सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना न पड़े। इसके लिए 15 करोड़ के आसपास बजट जारी कर दिया गया। प्लांट बनने से प्रदेश में 10 हजार ऑक्सीजन वाले बेड बढ़ जाएंगे। यह काेरोना मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। कोरोना काल के बाद भी अस्थमा, टीबी व सांस में तकलीफ वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड काम आएंगे।

अस्पताल में 130 मरीज भर्ती
कोरोना के मरीज कम होने के कारण अंबेडकर में शुक्रवार की स्थिति में 130 मरीज भर्ती हैं। रायपुर में इन दिनों 300 से कम मरीज मिल रहे हैं। ज्यादातर दिनों में 200 से कम नए मरीज आ रहे हैं। यही कारण है कि एम्स, अंबेडकर समेत निजी अस्पतालों में बेड की कमी नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड में मरीज बढ़ सकते हैं। इस आधार पर अस्पतालों में तैयारी है। रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर कोरोना केयर सेंटर बंद हो चुके हैं। इन सेंटरों में बिना व हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण
मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उनके साथ डीन डॉ. विष्णु दत्त व अधीक्षक डॉ. विनीत जैन भी थे। अधिकारियों से पूछा कि वार्डों में ऑक्सीजन की सप्लाई किस तरह की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर व प्लांट के माध्यम से इसकी सप्लाई हो रही है। मंत्री सप्लाई सेंटर भी गए, जहां सिस्टम का निरीक्षण किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
निरीक्षण के दौरान जानकारी लेते सिंहदेव।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3onUZkr
https://ift.tt/2VFdWmw
To Top