
कांग्रेस सरकार में शुरू की गई बिजली बिल हाफ योजना में सरकार ने सब्सिडी पर अब तक 1336 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। योजना के कारण सरकार पर भले ही वित्तीय बोझ बढ़ा है लेकिन इस योजना से 38 लाख 42 हजार 50 उपभोक्ताओं को लाभ मिला है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर 1 मार्च 2019 को यह योजना शुरू की गई। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 400 यूनिट की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट दिया जाता है। छूट की राशि को सरकार विद्युत वितरण कंपनी को अनुदान के रूप में देती है। बता दें कि निम्न और मध्यम आय वर्ग के अनेक ऐसे परिवार हैं, जिनके लिए घरेलू बिजली का बिल का भुगतान काफी मुश्किल होता था। बिजली शुल्क में वृद्धि के कारण उन्हें अपने अन्य जरूरी खर्चों में मजबूरन कटौती करनी पड़ती थी।
47 लाख में से 38 लाख योजना में शामिल
मार्च 2019 में जब बिजली बिल हाफ योजना जब शुरू हुई थी, तब उपभोक्ताओं की संख्या 45 लाख 65 हजार थी। इनमें से 29 लाख 45 हजार उपभोक्ताओं को ही योजना का लाभ मिला। सितंबर 2020 में उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 47 लाख 9 हजार हो गई, जिनमें से 38 लाख 42 हजार उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ju0O17
https://ift.tt/3oppyGl