अभाविप ने लखनपुर में मनाया सामाजिक समरसता दिवस...

अभाविप ने लखनपुर में मनाया सामाजिक समरसता दिवस...

@पियूष साहू//लखनपुर।।
संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनपुर  के कार्यकर्ताओं के द्वारा आज उनके प्रतिमा को माल्यार्पण एवं मोमबत्ती जला कर उन्हें कोटि कोटि नमन किया गया. शिक्षित बनो, संगठित बनो, आगे बढ़ो, बाबा साहेब की यह भावना थी। युवा पीढी डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलकर उन्हें आगे बढाए यही बाबा साहब के प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान नगर मंत्री अर्ष तिवारी के द्वारा किया गया । कार्यकारिणी सदस्य सौरभ साहू तथा अखिलेश पैकरा बृजेश सिंह वेद प्रकाश, सुमेश सिंह, अविनाश नायर, अभावित सदस्य इत्यादि उपस्थित थे।

To Top