@धीरज सिंह//अंबिकापुर।।
राजू करकेट्टा नामक युवक द्वारा फेसबुक पर जन्मेजय मिश्रा के द्वारा विगत दिवस किये गए एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कामेन्ट्स में राजू करेकेट्टा के द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए गाली-गलौज के रूप में बेहद ही आपत्तिजनक शब्द लिखा गया जबकि आई. टी. एक्ट के तहत् प्रधानमंत्री क्या किसी भी व्यक्ति को सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करना कानूनन अपराध माना जाता है।
इसराजू केरकेट्टा के इस कृत्य से शहर के कई नागरिक आहत हुए हैं जिससे शहर में तनावपूर्ण वातावरण निर्मित है, भविष्य में किसी भी प्रकार कि अप्रिय घटना घटित ना हो इस लिए निश्चल प्रताप सिंह "जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा" द्वारा राजू करकेट्टा के ऊपर तत्काल शख्ती से कार्यवाही करने हेतू थाना कोतवाली अम्बिकापुर में थाना प्रभारी के समक्ष ज्ञापन देते हुए तत्काल कार्यवाही कि मांग कि गई है।