एनटीपीसी कर्मी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 3.50 लाख का माल पार कर दिया। चोर-सोने चांदी के जेवर व 27 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम रांक निवासी सुनील यादव पिता बलदाऊ प्रसाद यादव 20वर्ष एनटीपीसी में नौकरी करते हैं और यहीं पर रहते भी है। बीच-बीच में गांव आते जाते हैं। उनके मां-पिता रांक में ही रहते है। पिता बलदाऊ प्रसाद की तबीयत खराब हुई तो 3 दिसंबर की दोपहर 1.30 बजे घर में ताला लगाकर परिवार के साथ उनके घर एनटीपीसी सीपत आ गए। 4 दिसंबर की सुबह 11 बजे उनके पिता काम से रांक गए और शाम को फिर एनटीपीसी आ गए। शनिवार 5 दिसंबर की सुबह एनटीपीसी कर्मी को जित्तू यादव ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी।
सुनील रांक पहुंचे तो 2 कमरे का ताला टूटा था। पेटी का कुंदा भी उखड़ा हुआ था। चोरों ने आलमारी खोली थी और भीतर से चांदी की लच्छा, पॉयल, चेनफांस, पायल, लक्ष्मी जी की मूर्ति, सिक्के, झुमका, मंगलसूत्र, टाप्स, लॉकेट व 27 हजार रुपए सहित 3 लाख 50 हजार का माल पार कर दिया था।