जनपद पंचायत फरसाबहार के ग्राम पंचायत गंझियाडीह के पीडीएस दुकान से चावल अफरा तफरी की शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे फरसाबहार एसडीएम चैतन साहू, खाद्य निरीक्षक एडी खान, नायब तहसीलदार सुनिल गुप्ता ने ग्रामीणों सहित हितग्राहियों से मिले। ग्रामीणों एवं हितग्राहियों से मिलने के बाद शिकायत की पुष्टि हुई की लोगों को राशन राशन नहीं मिला है। सरपंच द्वारा राशन की अफरा तफरी की गई है। जांच कर रहे खाद्य निरीक्षक एडी खान ने बताया की सरपंच को दुकान से निलंबित कर दिया गया।
आगे की कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है। संतुष्ट जबाब नहीं मिलने पर उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र के कार्यक्रम के दौरान पर पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत ने भी फोन के माध्यम से फरसाबहार एसडीएम को उचित जांच करने के लिए कहा था।
चावल की अफरा-तफरी में प्रयुक्त पिकअप मालिक का अब तक पता नहीं चला पाया है। एसडीएम चैतन साहू ने बताया की खाद्य निरीक्षक के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरपंच को राशन दुकान से निलंबित कर दिया गया है। वही सरपंच को जवाब के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जबाब संतुष्ट नहीं मिला तो सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fKTLMS
https://ift.tt/3o60fca