शुक्रवार को दिनभर हुई जांच में जिले में 35 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 18 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 521 हो गई है। कोरोना से अबतक 2 हजार 239 लोग ठीक हुए हैं और 18 मौतें हुई हैं। कोरोना के नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। नवंबर के पहले व दूसरे सप्ताह में औसतन 20 मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे। बीच में संख्या में और कमी आई थी।
पर अब प्रतिदिन औसतन 25 मरीज रोजाना मिल रहे हैं। बीते एक सप्ताह की बात करें तो सिर्फ दो दिन 20 से कम मरीज मिले हैं। सप्ताह में तीन दिन जिले में 30 से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। शुक्रवार को आरटीपीआर रिपोर्ट में 12 मरीज मिले थे। वहीं दिनभर हुई रेपिड एंटीजन जांच में 18 नए मरीज मिले।
शुक्रवार को जशपुर में 6, लोदाम में 8, बगीचा में 1, कुनकुरी व फरसाबहार में 2-2, कांसाबेल में 3 और पत्थलगांव में 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बताया जाता है कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने के बाद अचानक से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।
घर में 9 हुए स्वस्थ
शुक्रवार को कुल 18 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें 9 मरीज अस्पताल व केयर सेंटरों से डिस्चार्ज किए गए हैं वहीं 9 मरीज घर पर रहकर ठीक हुए हैं और उन्हें विभाग ने डिस्चार्ज किया है। घर पर रहते हुए ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ रही है पर कुछ केस में मरीजों को अस्पताल में भी शिफ्ट करना पड़ा है।