
साल भर की कमाई को शराबियों से बचाने के लिए किसान ने शराब की बोतलों से खलिहान के लिए बेरिकेड बना दिया है। शराबियों की हरकत से परेशान हो चुके किसानों ने उनके द्वारा छोड़े गए शराब की बोतलों को एकत्र कर उसी बोतल से खलिहान जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है, ताकि शराबियों की हरकत के कारण उन्हें अपनी फसल से हाथ ना धोना पड़े। जिला मुख्यालय स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान डौड़काचौरा क्षेत्र के किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।
खेतों को करना पड़ता है साफ
शराब दुकान के आसपास खेतों में बैठकर लोग शराब पीकर बोतल फोड़ देते हैं। जिसे फसल लगाने के दो माह पहले किसानों को साफ करना पड़ता है।
खलिहान में फसल जलने का डर
किसानों को यह डर अक्सर सताता रहता है कि शराबी जलती हुई सिगरेट व बीड़ी उनके खलिहानों के पास ना फेंक दें, जिससे उनकी फसल न जल जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JqRSsB
https://ift.tt/3q8L1VK