सरगुजा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुए घायल...

सरगुजा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक हुए घायल...

Avinash
@पत्थलगांव // सीएनबी लाईव।।

पत्थलगांव थाना क्षेत्र के जशपुर रोड़ पर बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। एक ही बाइक पर दोनों युवक पत्थलगांव से गांव लौट रहे थे।

उसी दौरान जशपुर रोड पर स्थित प्रभु ऑटो के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मारकर फरार हो गया। ट्रक की ठोकर से दोनों युवक बेसुध होकर गिर पड़े।

एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दूसरे युवक को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों के फोन करने पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक को देर शाम तक तक होश नहीं आया था।



To Top