1st ईयर के छात्रों ने डीएलएड 2nd ईयर की तरह जनरल प्रमोशन देने की मांग की...

1st ईयर के छात्रों ने डीएलएड 2nd ईयर की तरह जनरल प्रमोशन देने की मांग की...

Avinash
@छत्तीसगढ़ // सीएनबी लाईव।।

डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर शनिवार को डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि डीएलएड द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया है। वहीं प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इस काेरोना काल में परीक्षा आयोजित की जानी है।


ज्ञापन सौंपने वाले डीएलएड के छात्र मो. आरिफ हुसैन, आशुतोष सिंह, सुरेश तिर्की, नमिता एक्का, हेमंती कुजूर सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए अलग-अलग नियम लागू किया जा रहा है। बीटीआई संस्थान में विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कोविड-19 के संक्रमण काल में परीक्षा लेना उचित नहीं है, क्योंकि यदि परीक्षा में शामिल होने से कोई कोविड-19 संक्रमण का शिकार होता है तो जिम्मेदारी कौन लेगा, पहले यह तय हो जाना चाहिए।

नियमानुसार डीएलएड के छात्रों को दो साल की अवधि पूरी होने के बाद योग्यता प्राप्त होगी। अभी एक साल बचा है, ऐसे में पहले साल में परीक्षा इस वक्त में इतना जरूरी क्यों है। डीएलएड का कोई करने वाले छात्र किराए के मकान में रहते हैं। कोविड संक्रमण के दौर में संस्थान बंद होने से अधिकांश मकान खाली कर घर जा चुके हैं।



To Top