सरगुजा के इस शहर में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित मिले...

सरगुजा के इस शहर में मिले 14 नए कोरोना संक्रमित मिले...

Avinash

@सरगुजा // सीएनबी लाईव।।

शनिवार को जिले में 12 नए काेरोना मरीजोें की पहचान हुई है। इसमें जशपुर शहर से 2 मरीजों के अलावा कुनकुरी व लोदाम से 4-4, पत्थलगांव व फरसाबहार से 1-1 केस शामिल है। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1909 हो गई है। वर्तमान में 365 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है।

शनिवार को 37 मरीज को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कियाहै। कोविड केयर सेंटर कुनकुरी से 4, फरसाबहार से 7, पत्थलगांव व बगीचा से 1-1, एमसीएच जशपुर से 5, होम आइसोलेशन से 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं। होम आइसोलेशन में अब तक 411 पाॅजिटिव मरीजों को डाॅक्टर की निगरानी में रखा गया था, जिसमें अब तक 306 लोग रिकवर हो चुके हैं। शनिवार को जिले में आज 753 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें 535 व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से जांच में 10 संक्रमित मिले हैं तथा 116 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रायगढ़ भेजा गया और 102 ट्रूनेट सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक 53 हजार 934 सैंपल कलेक्ट कर जांच की गई है।


To Top